बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
झज्जर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन भा.पु.से., ने बृहस्पतिवार को जिले का कार्यभार संभाल लिया। दोपहर बाद नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में पहुँचकर अपना कार्यभार संभाला । झज्जर पहुंचने पर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन का जिला में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों एडिशनल एसपी लोकेंद्र सिंह , एएसपी शशांक कुमार सावन , डीएसपी मुख्यालय झज्जर हंसराज , डीएसपी भारती डबास तथा डीएसपी बहादुरगढ़ भगत राम ने पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत किया। लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक महोदय नें कार्यालय में तैनात शाखा प्रभारियों के साथ साथ उन्होंने झज्जर मुख्यालय के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों तथा छायाकारों से मुलाकात की। पत्रकारों से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं व अपेक्षाओं बारे विचार रखें । 2007 बैंच के आई.पी.एस. अधिकारी श्री पंकज नैन जिला झज्जर का कार्यभार संभालने से पहले जिला रोहतक में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। उससे पहले वे बतौर पुलिस अधीक्षक जिला करनाल , रेवाडी, पानीपत व अन्य स्थानों पर तैनात रह चुके है। रोहतक व करनाल में उन्होंने पुलिस व जनता के सहयोग से कार फ्री डे व राहगिरी कार्यक्रम चलवाये, जिन्हे काफी सफलता मिली । राहगीरी कार्यक्रम के सफल आयोजन से जिला करनाल व रोहतक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली । पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन का यातायात नियंत्रण व अपराधों की रोकथाम करने बारे काफी उल्लेखनीय अनुभव रहा है। जोखिम व चुनौतीपूर्ण कार्यों में उन्होंने हमेशा सफलता पाई है । रोहतक व अन्य जिलों में नियुक्ति के दौरान अपराधों की रोकथाम करने तथा वांछित दुर्दांत अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उन्होंने सराहनीय कार्य किया । उन्होंने यातायात को नियंत्रण करने के साथ साथ आमजन को यातायात के नियमों के संबंध में जागरूक करने के लिए अलग-2 तरह के कई कार्यक्रम शुरु करवाए । वह स्वच्छ एवं गंभीर किस्म के जनप्रिय तथा आम जन के कार्यों के लिए समर्पित पुलिस अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं । महिला विरुद्ध अपराधों की रोकथाम सहित जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने , लोगों की पुलिस से संबंधित समस्याओं का अविलंब निपटारा व समाधान करके आमजन को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता रही है।