बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपायुक्त सोनल गोयल ने मंगलवार को गांव छारा व झज्जर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने उठान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों से गेहूूं का उठान निर्धारित समय में सौ फीसदी हो इस बात को सुनिश्चित किया जाए। उपायु़क्त ने कहा कि प्रदेश में गेहूं के त्वरित उठान को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मु यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि झज्जर जिले की सभी आठ मंडियों में खरीद एजेंसी द्वारा उठान किया जा रहा है और खरीद व उठान प्रक्रिया पर प्रशासन की पैनी नजर रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रतिदिन मंडियों का निरीक्षण कर उठान की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने खरीद एजेंसी को स त निर्देश दिए कि उठान में किसी भी रूप से ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त गोयल ने निरीक्षण के दौरान कहा कि झज्जर जिले की मंडियों में उठान प्रक्रिया की अपडेट रिपोर्ट रोजाना वे स्वयं ले रही हैं और जहां कहीं भी कोई परेशानी आती है तो उसे तुरंत प्रभाव से समाधान करने की पहल उनकी ओर से की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों से उठान कार्य में तेजी लाई जा रही है और जहां कहीं भी उठान प्रक्रिया कम है वहां संबंधित अधिकारियों को निरंतर गेहूं का उठान करवाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने मंडी में खरीद एजेंसी, आढ़तियों, ट्रांसपोर्टर को आपसी तालमेल के साथ उठान करने का आह्वान किया ताकि मंडियों में बरसात की स्थिति में खुले में रखा गेहंू खराब न हो। मंगलवार दोपहर तक छारा व झज्जर अनाज मंडी से करीब 60 फीसदी से अधिक का उठान कर दिया गया था और शेष गेहूं का उठान भी तेजी से करने के आदेश उपायुक्त को ओर से दिए गए। निरीक्षण के दौरान खरीद एजेंसी ने उपायुक्त को बताया कि अनाज मंडी में गेहंू की आवक अब धीरे-धीरे कम हो रही है। साथ ही उठान के कार्य में अब एजेंसी की ओर से पूरी तेजी लाई जा रही है। उन्होंने उठान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उठान कार्य से जुड़ी एजेंसी से काम तेज कराया जाए। उन्होंने बताया कि गेंहू की फसल के लिए सरकार की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद की गई है। झज्जर जिला के किसानों को उनकी फसलों की खरीद पर साथ-साथ भुगतान किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, डीडीपीओ विशाल कुमार, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक शर्मा, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, मार्केट कमेटी के सचिव ओमप्रकाश, हैफेड प्रतिनिधि कपिल सहित अन्य आढ़ती उपस्थित रहे।