बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शुक्रवार को झज्जर में स्थित प्रीति गार्डन में यूथ ब्रिगेड की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने की, बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव जगदीप गोल्डी ने पहुंच कर यूथ बिग्रेड से रूबरू हुए। यूथ ब्रिगेड बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बैठक में यूथ ब्रिगेड को संबोधित करते हुए
गोल्डी ने 29 अप्रैल को दिल्ली में
होने वाली राहुल गांधी की रैली का निमंत्रण दिया। गोल्डी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला। पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिल्ली में होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने को लेकर युवाओं का आहा्न किया। बैठक में युवाओं में जोश भरते हुए दीपक देशवाल दुल्हेड़ा को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की। दीपक देशवाल को जिला मीडिया प्रभारी बनाने पर जिले के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जिला मीडिया प्रभारी का जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव जगदीप गोल्डी ने सरकार पर हमला बोला। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड की मोहर अनाप-शनाप बातें करते हैं. सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का बूरा हाल बना हुआ है। प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नही है. फिलहाल देश में सबसे ज्यादा हालात हरियाणा के खराब होते जा रहे है. जब से हरियाणा में सरकार बनी है तब से पैरामिल्ट्री के भरोसे चल रही है. दीपक देशवाल मीडिया प्रभारी ने भी सरकार पर हमला बोला. बैठक में हरियाणा जिला मीडिया प्रभारी सांत्वन चौहान, दीपक धनखड़, दीपक देशवाल, अंकुर गुभाना के अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

