बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत विकास परिषद्, यातायात पुलिस व सड़क सुरक्षा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सोमवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में राणा प्रताप सी. सै. स्कूल व शक्ति विद्या मन्दिर हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस जागरूकता रैली में 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रैली को एएसपी लोकेन्द्र सिंह ने शहीद होशियार सिंह स्टेडियम हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली लाइन पार, काठ मण्डी, अनाज मण्डी, रेलवे रोड़, रोहतक रोड़, महावीर पार्क, नाहरा-नाहरी रोड से गुजरी। रैली में आरटीओ नरेश, समाजसेवी मूलचन्द जोशी, सचिव सतीश शर्मा, शिक्षाविद् प्रवीण शर्मा, सतीश एएसआई, सतप्रकाश एएसआई, पूर्व सरपंच विरेन्द्र कौशिक, सुरजीत घावरी सचिव, शिवकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष आरएसओ, राणा प्रताप स्कूल के मैनेजर आनन्द पंवार, प्रिंसिपल वीना रानी, शक्ति विद्या मन्दिर स्कूल के मैनेजर प्रवीण शर्मा, प्रिंसिपल राजवन्ती देवी व दोनो स्कूलों का स्टाफ उपस्थित रहा।

