बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
श्री बालाजी सेवा मंडल बहादुरगढ़ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव 15वां गुणगान महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बीती रात रेलवे रोड स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में हुए श्री बालाजी गुणगान महोत्सव में गायक अंजलि सागर मुंबई, मुकेश बांगड़ा जयपुर, डॉ अनिल -रजनीश शर्मा फतेहाबाद, नरेश सैनी गुरुग्राम अपनी मधुर वाणी से श्री बालाजी महाराज की महिमा का गुणगान भक्तों के समक्ष किया। महोत्सव में मंच का संचालन बी. डी सिंधी द्वारा किया गया। महोत्सव सायं 6 बजे से शुरू होकर सुबह तक चला।
गायक नरेश सैनी गुरूग्राम ने अपनी मधुर वाणी से सुबह शाम आठो धाम यही काम किए जा, खुश होंगे हनुमान राम नाम लिए जा…. छम छम नाचे वीर हनुमाना…. लहर लहर लहराए रे झण्डा बजरंग बली का सहित अनेक भजन गाए जिन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। गायक अंजली सागर मुंबई ने हाथ जोड़ विनती करू… मेरा संकट कट गया रे मेहन्दीपुर के दरबार में.. सहित अनेक मनमोहक भजन गाकर बाबा की महिमा का गुणगान किया। गायक मुकेश बांगड़ा जयपुर ने एक बार तो हाथ उठाओं मेरे हनुमान के लिए…. सीता जी बोली कमाल हो गया, बजरंग लाला मेरा लाल हो गया….राम तेरी नईया पार नही होती हनुमान के हाथ अगर पतवार नही होती.. सहित अनेक भक्ति से सरोबार भजन प्रस्तुत किए। गायक अनिल-रजनीश फतेहाबाद ने कीर्तन की है रात बाबा आज थान्ने आनो है… सहित कई भजन सुनाए जिन पर श्रद्धालु भक्ति भाव से सरोबार झूमते नजर आए। संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ श्री रामकृष्ण संकीर्तन परिवार द्वारा किया गया। गुणगान महोत्सव में मेहन्दीपुर बालाजी से लाई गई बाबा की पवित्र ज्योत, श्री बालाजी महाराज का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। गुणगान महोत्सव में अनेक गणमान्य अतिथियों ने भी शिरकत कर बाबा के दरबार में मत्था टेका व बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हुए विशाल भंडारे में गणमान्य अतिथियोंं सहित श्रद्धालुओं ने प्रसाद भी ग्रहण किया। गुणगान महोत्सव के सफल संचालन में श्री बालाजी सेवा मंडल के सेवादारों सहित बाबा के भक्तों ने सेवा कर पुण्य कमाया।
