बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारतीय जनता पार्टी की कुनबा लगातार बढ़ रहा है और लोगों का विश्वास भाजपा सरकार के प्रति और ज्यादा मजबूत हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात की है। शहर के लाईनपार क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 की नेताजी नगर कालोनी में जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने लोगों से मुलाकात की। लोगों से सरकार के प्रति उनकी राय भी जानी और सरकार की जनहितैषी नीतियों के बारे में भी लोगों का जागरूक किया। दलाल का वार्ड में पहुंचने पर लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत भी किया।दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर विभाग से भ्रष्टाचार का खात्मा करने का संकल्प लेकर सरकार चलाई है। गरीबों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम किया। दलाल ने कहा कि पूरे प्रदेश को कैरोसीन मुक्त कर उज्जवला योजना के तहत हर घर तक ईंधन के तौर पर रसोई गैस पहुंचाई है। महिलाओं को सबल और सशक्त बनाने के लिये स्वरोजगार का व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के जरिये युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने का अवसर भाजपा सरकार ने दिया है। उन्होंने लोगों को बताया कि जिनके सिर पर छत नही है ऐसे सभी परिवारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर चलते हुये मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबको अपना घर देने का काम भी शुरू कर दिया है। हर सिर पर छत लाने का वादा भी भाजपा सरकार हर हाल में पूरा करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने बीच में पाकर लोगों ने अपनी छोटी छोटी समस्याओं से भी उन्हे अवगत करवाया। लोगों ने दलाल सेे कच्ची गलियों को पक्का कराने और सीवरेज लाईन को ठीक कराने और जहां सीवरेज लाईन नही आई है वहां सीवरेज लाईन बिछाने की मांग की है। गलियों में लटकते बिजली के तारों को भी ठीक कराने की मांग लोगों ने की। जिसके बाद बिजली विभाग और नगर परिशद के अधिकारियों से दलाल ने बात कर गलियों के निर्माण, सीवरेज को ठीक करने और बिजली के लटकते तारों को ठीक करने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर कालोनी के सतबीर हुडा, सोनू, धर्मेन्द्र, मास्टर बी एस राणा, अशोक मास्टर, प्रवीन डबास, सुनील, मोनू, अनिल हुडा समेत सैंकड़ो लोग भी मौजूद रहे।