बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
वार्ड नंबर -14 के पार्षद जसबीर सैनी ने आज फिर से अपने वार्ड में पार्षद आप के द्वार कार्यकर्म की शुरूवात करते हुए हॉउसिंगबोर्ड कलोनी में जनता से रूबरू हुए l वार्ड के लोगो ने अपनी कुछ समस्याएँ पार्षद सैनी के सामने रखी जिन में प्रमुख तौर पर राशन कार्ड ,सफाई व्यवस्था,व् स्ट्रीट लाइट ,पुलिस गस्त लगवाने की बात प्रमुख थी l वार्ड पार्षद जसबीर सैनी ने लोगो को आश्वस्त किया की सभी समस्याओं का स्थाई समाधान किया जायेगा l वही सैनी ने कहा की जनता को पुरे पाँच साल का हिसाब दूंगा l जिस विश्वास के साथ वार्ड के लोगो ने दूसरी बार सेवा करने का मौका दिया है उसको पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे l वार्ड के लोगो को किसी भी समस्या के लिए भटकना नहीं पड़ेगा l कोई भी वार्ड वासी 24 घंटे में उनसे किसी भी समय मिल सकता है l वार्ड की जनता के बीच रहकर लोगो की सेवा करना उनका प्रथम कर्तव्य है l वार्ड के लोगो ने पार्षद की पहल का स्वागत किया l इस अवसर पर सुरेश पंत ,कृष्ण कुमार,मनोज कुमार,सत्यवान,दीपक कुमार,प्रवीण शर्मा,सुरेश सैनी,सुशिल कुमार,अरविन्द वर्मा,आशीष वत्स,नविन पांडेय ,संदीप यादव,मिथलेश आदि मौजूद थे
