बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष ने की गलियों और नालियों की सफाई।
डाबौदा गांव में युवाओं के साथ झाडू लगा दिया स्वच्छता का संदेश
ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल ने झज्जर जिले के कई गांवों में स्वच्छता की अलख जगाई है। दलाल ने सुबह सवेरे ही डाबौदा गांव में युवाओं के साथ मिलकर गलियों और नालियों की सफाई की। बिजेन्द्र दलाल ने खुद झाडू उठाकर गलियों में कूड़ा साफ किया और नालियों से कीचड़ भी निकाला। बाद में युवाओं के साथ मिलकर खाली जगहों पर गंदगी के ढेरों को भी साफ करने का काम किया। बिजेन्द्र दलाल ने ग्रामीण युवाओं से अपने गांव का साफ सुथरा,स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपील की और मार्गदर्शन भी किया। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि भारत की आत्मा आज भी गांवों में ही बसती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का सपना है कि देश और प्रदेश के हर गांव को सम्पन्न और खुशहाल बनाया जाये। इसी मकसद से ग्राम स्वराज अभियान की शुरूवात की गई है। इस अभियान के तहत गांव की हर समस्या का समाधान किया जा रहा है। सरकार के प्रतिनिधि खुद गांव में जाकर गांव के लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान में जुटे हैं। ग्राम स्वराज अभियान के तहत ही ग्राम स्वच्छता अभियान चलाया गया है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि गांव के हर घर में शौचालय हो, गलियों और घरों में रोशनी हो। चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाकर मां बहनों को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस गांव गांव और हर घर तक पहुंचाने का काम हो, सरकार ने हर वो काम किया है जिससे हर घर में खुशहाली आये। उन्होंने कहा कि गांवों मे सफाई के लिये सरकार ने पंचायत के माध्यम से सफाई कर्मचारी भी लगाये हैं। लेकिन कोई भी गांव पूर्ण रूप से स्वच्छ तभी होगा जब उस गांव का युवा ये ठान लेगा कि उसके गांव में गंदगी नही होगी। उन्होंने गांव के नौकरी पेशा युवाओं से भी अपील की है कि वो सप्ताह में एक दिन ही सही लेकिन गांव की गलियों, नाले और नालियों की सफाई का काम जरूर करें ताकि उनसे प्रेरणा पाकर आने वाली पीढ़ी अपने गांव और आस पड़ोस को स्वच्छ रखने के काम करती रही। दलाल ने युवाओं से गांव में स्वच्छता के साथ हरियाली को भी मिशन बनाने की अपील की। उन्होंने गांव के लोगों से हर खुशी के मौके पर एक पेड़ लगाने की अपील की ताकि धीरे धीरे ही सही पूरा गांव हरा भरा हो जायेगा और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ हो जायेगा। इस मौके पर दलाल के साथ ब्लाक समिती सदस्य संदीप मलिक, ग्राम पंचायत के पंच जोगेन्द्र, दीपक, मंजीत, प्रदीप, राजेश, प्रवीन, अजीत और रूपेश पंच के साथ गौरव, राज सिंह , डा. अजय,रमेश पंडित और लक्ष्मीनारायण पंडित समेत काफी संख्या में युवा और ग्रामीण भी मौजूद रहे।
