बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के सेक्टर-9 स्थित जिमखाना क्लब मसाज पार्लर व पूल पार्टियों के कारण सेक्टर-9 निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि जिमखाना क्लब एक सामाजिक स्थान हैं, यहां पर लोग अपने परिवार के साथ आते हैं। ऐसे स्थान पर मसाज पार्लर तुरंत प्रभाव से बंद होना चाहिए। इसके अलावा जिमखाना क्लब के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि क्लब के स्विमिंग पुल पर कॉलेजों के लड़के-लडकियों की पूल पार्टियां होती हैं। ये पूल पाटी्र्र अक्सर देर रात तक चलती हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इन पूल पार्टियों में लडके लडकियां अर्धनग्न अवस्था में नशे करते, नाचते गाते व स्विमिंग पूल पर नहाते रहते हैं। जिससे क्लब के साथ लगते लोगों को काफी परेशानी होती है तथा बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है। देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से क्लब के नजदीक रहने वाले लोगों ठीक से सो भी नहीं पाते। अपनी इन्ही समस्याओं को लेकर सेक्टर-9 के लोगों ने जिमखाना क्लब के मैनेजर डीसी कौशिक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पार्षद जसबीर सैनी, राजेश खत्री, लांबा, रामनाथ सेठ, ओपी शर्मा, संजय कुमार आदि रहे। लोगों ने बताया की वे जिमखाना क्लब के आजीवन सदस्य है, फिर भी ठेकेदार अलग से मेंबर बना रहा है, जो की सरासर गलत है। सेक्टरवासियों ने बताया कि क्लब में सेक्टर के लोगो के लिए विशेष छूट का प्रावधान है, इसके बावजूद उनसे हर चीज में ज्यादा पैसे लिए जा रहे है। जिससे लोगो में ठेकेदार के प्रति खासी नाराजगी है। वही सेक्टरवासी रामनाथ सेठ ने कहा की ठेकेदार के आदमिओं का लोगो के प्रति रवैया भी ठीक नहीं है। जिमखाना क्लब के मैनेजर डीसी कौशिक ने सेक्टरवासिओं को विश्वास दिलाया की सभी समस्याओं से उच्च अधिकारिओ को अवगत कराया जायेगा। पार्षद जसबीर सैनी ने कहा की लोगो के हितों से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वही पार्षद सैनी ने कहा की या तो ठेकेदार अपना रवैया ठीक करे अन्यथा सरकार इस ठेकेदार का टेंडर रद्द करे। इस बारे में जब जिमखाना क्लब के संचालक विवेक ग्रेवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिमखाना क्लब में सब कुछ नियमों के तहत हो रहा है। मसाज पार्लर के बारे में उन्होंने कहा कि यह मसाज पार्लर प्रशासन के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार ही चलाया जा रहा है। पूल पार्टियों के बारे में उन्होंने बताया कि ये पार्टियां भी नियमों के अनुसार ही चलती हैं, अगर आसपास के लोगों को डीजे से शिकायत रहती है तो भविष्य में डीजे को कम आवाज में बजाया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।
