बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
पार्षद जसबीर सैनी ने की सेक्टर के विकास कार्यो पर चर्चा–वार्ड -14 के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-9,9ए,हॉउसिंगबोर्ड के विकास कार्यो को लेकर पार्षद जसबीर सैनी ने सेक्टर के लोगो से चर्चा की l पार्षद सैनी ने कहा की उनका प्रयास सेक्टर में अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाना है l इसलिए वे स्वयं समय -समय पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनते है और पूरा प्रयास रहता है की उनका जल्द से जल्द समाधान हो सके,पार्षद सैनी ने मुख्यमंत्री द्वारा बहादुरगढ़ के सभी सेक्टरों के रख -रखाव के लिए 14 करोड़ की राशि मंजूर करने पर भी सभी ्टरवासिओ की तरफ से आभार प्रकट किया l वही सैनी ने बताया की सभी सेक्टर के पार्को का रख-रखाव,उनमे हाईमास्क लाइट,नए झूले,ओपन जिम की मशीन,आदि सुविधाएं जल्द मिलने वाली है l वही सेक्टरवासी एन.एस.कपूर,शिवमंगल पाल,राजेश दहिया,प्रभात कपूर,रमेश शर्मा,ज्ञान सैनी,रामनाथ सेठ,राकेश पंवार,मुकेश शर्मा,धर्मबीर शास्त्री,आदि ने पार्षद सैनी के सामने कुछ समस्याएँ रखी,जिसमे मुख्यरूप से सेक्टर-9 ए के प्रवेश,बालाजी अकेडमी के साथ रोड़ी ,क्रेसर के डस्ट के कारण सेक्टर के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है l इसको यहाँ से बंद करवाया जाए l वही रात के समय पुलिस गस्त और अधिक बढ़वाई जाए l वही हुडा द्वारा बढ़ा मुवाजा किसानो को मिल रहा है जिसका बोझ सरकार सेक्टरवासिओ पर लाद रही है l जो की सरासर गलत है l सेक्टवासिओ द्वारा इस बात को लेकर हड़ताल पर बैठने का सैनी ने समर्थन किया l और उनको विश्वास दिलाया की हम इस बात का समर्थन करते है l वही सैनी ने कहा की जो ज़िम्मेदारी जनता ने मुझे दी है उसको पूरी मजबूती व् लग्न के साथ निभाएंगे l पुरे वार्ड में कोई भी समस्या रहने नहीं दी जायेगी l वही सेक्टर के लोगो ने कहा की यहाँ बाई-पास पर शराब का अवैध ठेका खुल गया है जिसके कारण सभी सेक्टरवासी परेशान है l इसको यहाँ से बंद करवाया जाए l सेक्टरवासिओ की सभी समस्याओ को पार्षद ने सुनते हुए उनको आश्वस्त किया की सभी समस्याओ का स्थाई समाधान होगा l इस अवसर पर राजपाल,आकाश,सुभाष,भारत,लोकेश,बिजेन्दर,जयकिशन,मुकेश कुमार,रोहित कुमार ,हरदीप ,सोनू,आदि मौजूद थे l
