बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ पत्रकार संघ की एक विशेष बैठक शहर के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद नई कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से योगेंद्र सैनी को संघ का प्रधान चुना गया। उप प्रधान के लिए पंकज रोहिल्ला, महासचिव की जिम्मेवारी सतीश तहलान, सचिव का दायित्व प्रमोद शर्मा को सौंपा गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दोबारा राकेश पंवार को सौंपी गई। बैठक में संघ के संरक्षक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी के अलावा प्रवीण धनखड़, रविंद्र राठी, प्रदीप धनखड़, तकदीर राठी, धर्मेंद्र गुलिया, प्रेम काठपालिया, उमेद सिंधु, मनीष कुमार, रोहित विद्यार्थी, विनोद कुमार, जगदीश जांगड़ा, सिद्धार्थ यादव, गौरव शर्मा और प्रवीण चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।