बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन ने सीमा मालिक पत्नी सुरेंद्र मालिक(जनरल मैनेजर पारले फैक्ट्री) के साथ मिलकर सेक्टर 6 स्थित पार्क में 50 पेड़ पौधे लगाकर सीमा मालिक का 50 वां जन्मदिन मनाया।
इन पेड़ पौधों में नीम, पीपल, बरगद, अमरुद, सरस व अन्य प्रजाति के पेड़ थे। पार्क में खेल रहे बच्चों व स्थानीय लोगों व एक 92 साल के वृद्ध व्यक्ति ने भी पेड़ लगाने में भरपूर सहयोग किया।
सीमा मालिक ने बताया कि यह अपना जन्मदिन मानाने के सबसे अच्छा तरीका है। जिससे हमारा पर्यावरण हरा भरा रहे। भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिले। हम प्रकृति से जुड़े और बीमार होने से बचें।
पेड़ पौधे लगाने के बाद पार्क में सफाई अभियान किया गया। पार्क में जगह जगह पड़ी हुई पॉलिथीन, कूड़े कचरे को हटाया गया जिससे पार्क की शोभा बढ़ गई।
इस मौके पर पारले से वेदव्रत दलाल, सुरेंद्र मलिक, सीमा मलिक, सुरेंद्र(काला), कृष्ण, पार्षद प्रवीण कबलाना, स्थानीय लोग, बुजुर्ग व छोटे छोटे बच्चे शामिल रहे।
इससे पहले 1 अप्रैल को संस्था द्वारा अप्रैल फूल की जगह अप्रैल कूल मुहीम को चलाया गया था। जिसके अंतर्गत भारतवर्ष के अनेक शहरों में लोगों ने पेड़ पौधे लगाए थे।
