बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर की जयंती को मनाते हुए पार्षद जसबीर सैनी की धर्मपत्नी सरिता सैनी ने कहा की आज आम आदमी के अधिकारों को सुरक्षित रखने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो डॉ भीमराव अम्बेडकर को जाता है l आज उन्ही के कारण हमें वोट डालने का अधिकार,चुनाव लड़ने का अधिकार ,प्राप्त हुआ है l गरीब ,दबे,कुचले लोगो की आवाज को संसद तक पहुंचाने वाले इस महान व्यक्ति से हम प्रेणना ले l सरिता सैनी ने कहा की आज युवाओ को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा ,तभी हमारे देश का भविष्य उज्जवल होगा l सरिता सैनी ने कहा की हमें समाज को आगे ले जाने में सबको साथ लेकर चलना है l आज जरुरत है बाबा साहेब के नारे को सच करने की ,जिसकी जितनी संख्या भारी ,उसकी उतनी हिस्सेदारी,इसलिए आज जो समाज राजनीति में आगे आएगा उसको उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी l सैनी ने कहा की सभी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे,इस अवसर पर सविता,कविता,रजनी,राजबाला ,ईशा,पूनम,सरला ,अनीता ,सुनीता,ललिता,सोनिया,आदि मौजूद थे l