बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण विकास के साथ ही आमजन की समस्याओं का निदान करवाने में पूरी तरह से सजग विधायक नरेश कौशिक शनिवार को पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि भयमुक्त वातावरण के साथ हलके का विकासोन्मुखी योजनाओं के साथ परिवर्तन करना ही उनका लक्ष्य है और वे हलके की जनता के साथ इस पुनीत कदम की ओर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। विधायक कौशिक ने शहर के रेस्ट हाऊस सभागार में पत्रकारों के साथ हलके की विकास योजनाओं को लेकर जानकारी सांझी की।
विधायक कौशिक ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकालते हुए उत्तरी बाई पास निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और एक साल के अंतराल में ही क्षेत्र के लोगों को उत्तरी बाईपास निर्माण कार्य की शुरूआत देखने को मिलेगी। पूर्व सैनिकों व सैनिकों की सुविधा के लिए शहर में सीएसडी कैंटिन का नया भवन व सैनिक रेस्ट हाऊस का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा और विभागीय स्वीकृति इस संदर्भ में मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि हलके के गांव मांडौठी को महाग्राम योजना में शामिल किया गया है जिसमें दस करोड़ रूपए तक की राशि के विकास कार्यों से गांव में विकासात्मक बदलाव नजर आएगा और हलके के गांव लडरावन, कानौंदा, बामनौली, कसार व आसौदा सिवान को छोटूराम ग्राम उदय योजना में शामिल किया गया है और प्रत्येक गांव में एक करोड़ रूपए की राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन गांवों में गलियों के निर्माण सहित गांव में होने वाले सांझे कार्यों को लेकर यह राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की बैठक में करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं को क्रियांवित किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्र में भी पंचायती राज विभाग के माध्यम से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के सैक्टर की सड़कों के सुधारीकरण के लिए 14 करोड़ रूपए की राशि मंजूर हो चुकी है और इससे सैक्टर की पुरानी खराब सड़कों का सुधारीकरण कार्य होगा।
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांवों में पहुंचेंगे विधायक कौशिक :
पत्रकारों से हुई बातचीत में विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत वे हलके के गांवों में पहुंचकर जहां सरकार की ओर से चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे वहीं ग्राम पंचायतों से विकासात्मक सुझाव भी लेते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक वे हल्के की सभी ग्राम पंचायतों में आयेाजित कार्यक्रमों में पहुंचेंगे। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण दौरों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे 15 अप्रैल को सुबह 9 बे गांव परनाला से दौरा शुरू करेंगे। इसके बाद वे गांव बामनौली, मुकुंद पुर, कानौंदा, खैरपुर, लडरावण व कुलासी, 16 अप्रैल को गांव सांखौल, बराही, आसौदा सिवान व आसौदा टोडराण, 17 अप्रैल को गांव जाखौदा, कसार, सराय औरंगाबाद, टांडाहेड़ी, मेंहदीपुर डाबौदा, डाबौदा खुर्द, 18 अप्रैल को गांव नूना माजरा, लोवा खुर्द, सौलधा, नया गांव जाटियान, नया गांव सैनियान, 19 अप्रैल को गांव बालौर, लोवा कलां, सिद्दीपुर व ईस्सरहेड़ी, 20 अप्रैल को गांव जसौर खेड़ी, खेड़ी जसौर, निलोठी, लुहार हेड़ी व मांडौठी गांव का दौरा करेंगे।
