बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के नजफगढ़ रोड स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से भारत को खसरा एवं रूबेला रोग से मुक्त करने के उद्देश्य से मीजल्स रूबेला अभियान के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकों को मीजल्स रूबेला के बारे में जागरुक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सज्जन कुमार ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल डाक्टर अनिता वैष्णवी की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग के अर्बन नोडल अफसर डॉक्टर वाई.के.शर्मा ने मुख्य वक्ता के तौर पर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की निदेशक अनुराधा यादव तथा उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र दहिया उपस्थित रहें। उन्होंने बताया कि सेमिनार में उपस्थित स्कूल के छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकों को मीजल्स रूबेला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उनको टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।मंच संचालन लीगल लिटरेसी क्लब की सहसंयोजिका गरिमा ने किया।