बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आसौदा आईटीआई के छात्र-छात्राओं की समस्याओ को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश सचिव सिकन्दर के नेतृत्व में आईटीआई छात्र-छात्राओं ने आईटीआई प्रिंसिपल के माध्यम से हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव सिकन्दर ने बताया कि आसौदा आईटीआई में 8 ट्रेड होने के बावजूद केवल दो अध्यापक व एक प्रिंसिपल समेत तीन अध्यापकों का टिचिंग स्टाफ है। आसौदा आईटीआई में पानी व बिजली की काफी समस्या है। आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने बताया कि 2011 में आईटीआई चालू हुई थी तब से लेकर अब तक उन्हे कोई भी विशेष सुविधा प्राप्त नही हुई। उन्होंने आईटीआई के प्रिंसिपल के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांग की कि सरकार आईटीआई में शिक्षकों की कमी को पूरा करके छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को सुचारू किया जाये। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव ने बताया कि इस आईटीआई में करीब 600 विद्यार्थी है, इनके लिए लगा एक वाटर कूलर तो खराब है, जिसके चलते गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को पीने के पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस आईटीआई का जरनेटर भी खराब है जिसके चलते गर्मी में बिजली आपूर्ती बाधित होने पर विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर एनएसयूआई के हरियाणा प्रदेश सचिव सिकन्दर, जिला मीडिया सयोजक झज्जर मनीष परनाला, साहिल प्रधान एनएसयूआई, भूपेंदर, संदीप, देव, दीपक, सुनील, मोनू, संदीप, साहिल, अमरदीप, चिंटू, राहुल, सुभम, दीपक, संजी
