बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा में युवाओं को सही दिशा और योग्यता के आधार पर रोजगार देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नौकरियों में सिफारिश खत्म करने का जो कदम उठाया है उससे प्रदेश का युवा बेहद प्रभावित है। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल के सामने ये बात खुद युवाओं ने ही रखी है। बिजेन्द्र दलाल भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यों के प्रचार प्रसार के साथ बहादुरगढ़ विधानसभा में जनसम्पर्क अभियान चलाये हुये हैं। जनसम्पर्क अभियान के दौरान दलाल ने मंगलवार को इस्सरहेड़ी, सिदिपुर लोवा, बालौर और नूना माजरा गांवों में लोगों से मुलाकात की। दलाल ने गांव की चौपाल, बैठकों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों से मुलाकात और आपसी विचार सांझा किये।इस दौरान सभी गांवों में दलाल का युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया। इस्सरहेड़ी गांव में बुजुर्ग महिलाओं और पुरूशों ने पेंशन की समस्या बताई। उन्होंने बताया कि बुजुर्गो को पेंशन लेने के लिये भी दूसरे गांव में जाना पड़ता है। इसके साथ गांव में बिजली के लटकते तारों और बिजली कम आने की समस्या भी गांव वालों ने बताई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांव वालों के सामने ही अधिकारियों से बात कर दोनों समस्याओं के जल्द समाधान की बात कही है। बिजेन्द्र दलाल के व्यवहार और लोगों की समस्या से जुड़कर समाधान करने की शैली से गांव के लोग बेहद प्रभावित भी हुये। गांव वालों ने दलाल को आश्वासन दिया कि 2019 के चुनावों में भी वो भाजपा का ही साथ देंगे। नूना माजरा गांव में जनसम्पर्क के दौरान दलाल का युवाओं की टीम ने जोरदार स्वागत किया। बिजेन्द्र दलाल ने युवाओं को बताया कि भाजपा सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिये ऑनलाईन काम करने की प्रक्रिया अपनाई है। पहली बार भाजपा के ही प्रयासों से प्रदेश भर के गांवो में पढी लिखी पंचायते चुनकर आई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केवल वोट पाने के लिये काम नही कर रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के हर वर्ग के सम्पूर्ण कल्याण के लिये काम कर रहे हैं। इससे विपक्ष में खलबली मची हुई है और वो प्रदेश के भाईचारे को तोड़ने के लिये तरह तरह के षड़यंत्र भी कर रहा है। दलाल की बातों से प्रभावित युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर देश और प्रेदश को समृद्ध बनाने के लिये काम कर रहे हैं। इससे भले ही थोड़े समय के लिये लोग नाराज हों लेकिन लम्बी अवधि में हर वर्ग को इससे लाभ होगा। युवा वर्ग नौकरियों में भर्ती में आई पारदर्शिता से बेहद प्रभावित नजर आया और उन्होंने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का साथ देने की बात कही है।
फोटा कैप्शन 1:- युवाओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल