बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हाल में हुए बार एसोसिएसन चुनाव में सेक्टरी पद पर चुनाव लड़े ललित सैनी एडवोकेट के शानदार प्रदर्शन पर शहर के गणमान्य लोगो ने एडवोकेट ललित सैनी का स्वागत करते हुए ,सभी बार सदस्यों का आभार प्रकट किया l शहर के गणमान्य लोगो में समाजसेवी सूबेदार मेजर सूबे सिंह, प्रधान शेखर सैनी,मास्टर अमित शर्मा,पार्षद जसबीर सैनी ,जगदीश वर्मा,अनिल राठी,संदीप चावला,कृष्ण कुमार,हरीश वत्स,रणसिंह,मांगेराम ठेकेदार,रामदास प्रधान,राजेश अहलावत,वीरेंदर रोहिल्ला,आदि ने कहा की हर साल होने वाला यह बार एसोसिएसन का चुनाव दिलचस्प होता है l गणमान्य लोगो ने जहाँ सभी विजय होने वाले पदाधिकारिओं को बधाई दी,वही ललित सैनी एडवोकेट का हौसला बढ़ाते हुए कहा की चुनाव में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती ,आदमी का व्यवहार काम आता है l और बार एसोसिएसन चुनाव में 205 मत हासिल करना इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है l इसके लिए सभी बार सदस्य बधाई के पात्र है l ललित सैनी एडवोकेट ने अपना पहला बार का चुनाव लड़ते हुए इतना शानदार प्रदर्शन किया इसके लिए पूरा भाईचारा उनके साथ खड़ा है l मेजर सूबेदार सूबे सिंह ने चुनाव में अच्छे प्रदर्शन पर ललित सैनी एडवोकेट का फूल माला पहनाकर स्वागत किया l वही ललित सैनी एडवोकेट को विश्वास दिलाया की आप की मेहनत ,संघर्ष में हम सब आप के साथ खड़े है l वही ललित सैनी एडवोकेट ने सभी गणमान्य लोगो को आश्वस्त किया की वे इसी तरह अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करते रहेंगे l और सभी को साथ लेकर चलते रहेंगे l सैनी ने कहा की मेरे लिए सबका मान -सम्मान सर्वोपरी है l इस अवसर पर ललित सैनी एडवोकेट का स्वागत ,एडवोकेट पवन सैनी,युवा अध्यक्ष आकाश,सुमित कुमार,बालकिशन ,गजे सैनी,डॉक्टर गजेंदर,रोहित कुमार,बख्तावर सिंह,जयकिशन,भारत ,मनोज सैन,प्रवीण कुमार,नरेश कुमार,सुरेंदर,सुभाष कुमार,मनीष कुमार,रतिराम ,बलवान सिंह,बनी सिंह,लालसिंह ,लक्मण सिंह,बलबीर ,चन्दर राठी,नानक राठी,सत्यवान शर्मा,रिंकू सिंह,मनोज यादव,अजित बाल्मीकि,विनोद प्रजापति,जगबीर धानक ,अमित रंगा,हितेश जोशी,मुकेश कुमार,राजू,जसवंत,जोतराम,भगते,अमित कुमार,आदि मौजूद थे
