बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
आर्य समाज के प्रचार मंत्री हरि ओउ्म दलाल ने बताया कि आर्य समाज बहादुर गढ व फरुखनगर गुडग़ांव के आर्यों ने मिल कर राष्ट्र भक्त अमर शहीद मंगलपांडे का बलीदान दिवस मनाया।समारोह का आयोजन आत्मशुद्धि आश्रम बहादुर गढ द्वारा संचालित अखेराम सरदारोदेवी आत्मशुद्धि आश्रम फरुखनगर गुरूगांव में किया गया।इस अवसर पर हवन में आहुति डालकर देश के सबसे पहले बलिदानी अमर शहीद मंगलपांडे को श्रद्धांजलि दी गई । उसके बाद आर्य विद्वानों ने अनेक सांस्कृतिक और राष्ट्र भक्ति के गीत गाए।समारोह की अध्यक्षता स्वामी धर्ममुनी ने की।इस समारोह में मुख्य यज्ञमान के रूप में श्रीमती व श्रीमान रूकमेश व सुकर्मपाल आर्य सै.6 बहादुर गढ से उपस्थित रहे।इस अवसर पर आर्य विद्वान श्री रमेशचंद्र वैदिक झज्जर,स्वामी सच्चिदानन्द, ब्हमचारी त्रिवेश, ब्रहमचारी रितेश गुरूकुल झज्जर से,आत्मशुद्धि आश्म बहादुरगढ से सुखपाल, ईश्वर आर्य आदि सैकडों लोगों ने भाग लिया।
