बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्थानीय नागरिक कल्याण संघ के नेतृत्व में अभिभावकों ने निजी स्कूलों में लगातार बढ़ रही फीस एवं किताबों में हो रहे गोलमाल से हताश होकर स्थानीय उपमण्डल अधिकारी (ना0) को एक ज्ञापन सौंपा । जिसमें यह मांग रखी गई कि निजी स्कूलों में हर साल बढ़ रही फीस को नियंत्रित किया जाये जोकि हर साल प्रत्येक विद्यार्थी से एडमिशन फीस या अन्य किसी हैड द्वारा ले ली जाती है । स्कूलों में बोर्ड द्वारा निर्धारित एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकें भी पूर्ण रुप से नहीं लगाई जा रही है जिससे अभिभावकों को निजी प्रकाशको की पुस्तकें ही थमा दी जाती है जोकि बेहद मंहगी होती है और हर साल कोर्स बदल दिया जाता है ।
ज्ञापन में मांग रखी गई कि शिक्षा बोर्ड व प्रशासन की ओर से प्रत्येक विद्यालय का निरीक्षण करवाया जाये चूंकि वहाँ हर साल नई पुस्तकें लेने को अभिभावक विवश हो जाते हैं । जिनकी उन्हें कच्ची रसीद थमा दी जाती है । इस मामले पर लगाम लगाने के लिए उपस्थित अभिभावकों ने मांग रखी कि संबंधित अधिकारियों एवं अभिभावकों की एक कमेटी गठित की जावे जो समय समय पर स्कूलों की कार्यवाही की जांच करती रहे । इससे पूर्व भी नागरिक कल्याण संघ द्वारा 12 मार्च 2018 को स्थानीय उपमण्डल अधिकारी (ना0) के माध्यम से राज्य व केन्द्र सरकार को एक पत्र प्रेषित किया गया था लेकिन निजी स्कूलों यह लूट का खेल खुलेआम चल रहा है । हर नियम कानून को ताक पर रखकर वे अपना काम धड़ल्ले से कर रहे हैं।
इस ज्ञापन के माध्यम से सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक सुविधांए उपलब्ध करवाने की बात भी कही गई एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले अध्यापक व प्राध्यापकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने की मांग रखी गई जिससे अभिभावकों का सरकारी स्कूलों के प्रति घटता रुझान कम हो सके। इस ज्ञापन को लेकर उपमण्डल अधिकारी (ना0) ने कहा कि हम स्थानीय संबंधित अधिकारियों एवं अभिभावकों की एक समिति बनायेंगे और पूरे मामले को लेकर एक संयुक्त बैठक बुलायेंगे । जिसके लिए उपस्थित अभिभावकोें ने 15 दिन में जवाब देने की बात कही ।
ज्ञापन देने वालों मंे नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष रणबीर राठी सहित सुरेन्द्र फौजी, अनिल दलाल, विरेन्द्र आर्य, रामनिवास, सतीश तहलान, रमन शर्मा, रविन्द्र माण्डोठी, हीरा सिंह मान, सोमदत्त शर्मा, जयपाल सांगवान, चांद सिंह हुड्डा, दीपक शर्मा, डी.के.सांगवान, ओ.पी.सांगवान, अतरसिंह, सुमित संागवान, अर्जुन दलाल, चिराग सोनी, सन्तोष, रामकंवार दलाल, कमल कुमार, नरेन्द्र धनखड़ शामिल रहे ।
