बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
भारत विकास परिषद बहादुरगढ़ शाखा द्वारा अग्रवाल कॉलोनी स्थित पार्क में लोगों को पक्षियों के दाना पानी के लिए 51 सकोरे वितरित किए गए। लोगों को अपने घरों की छतों पर पक्षियों के पानी पीने के लिए सकोरे रखने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के शाखा सचिव सतीश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्यादा गर्मी के मौसम में परिंदों को समय पर पानी न मिलने की वजह से उनकी मौत हो जाती है। गर्मी के मौसम में पक्षी दाने के बिना कुछ दिन तक जीवित रह सकता है लेकिन पानी के बिना एक भी दिन जीवित नहीं रह सकते। शिक्षाविद प्रवीण शर्मा ने भी लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि अपनी छत पर व खुले स्थान पर सकोरे रखें , ताकि पक्षियों को दाना पानी मिल सके। पार्षद कविता गोयल ने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर श्याम बाबा जन सेवा समिति अध्यक्ष विनोद कुमार, अग्रवाल कॉलोनी सुधार समिति के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, प्रमोद कंसल, एस जी मित्तल, समाजसेविका मीना तहलान, एएसआई सतीश कुमार, और भारत विकास परिषद से मूल चंद जोशी, पार्षद इंद्र कुमार नागपाल, सुरजीत घावरी, विजय पुनहानी, मुकेश पांचाल, रमेश सुखीजा, नीरज, परमानंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कालोनीवासी मौजूद रहे।
*फोटो कैप्शन :- अग्रवाल कालोनी में लोगों को पक्षियों के दाना पानी हेतु सकोरे भेंट करते हुए भाविप पदाधिकारी।*