बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हरियाणा केसरी खिताब विजेता क्षेत्र के नूना माजरा गांव निवासी सुमित राज जून उर्फ सन्नी पहलवान सपुत्र राजपाल जून (दिल्ली पुलिस)का गांव नूना माजरा में खेल प्रेमियों व ग्रामवासियों ने अभिनंदन किया। ग्रामवासी टिकरी बॉर्डर से सुमित राज पहलवान कोखुली जीप में बिठाकर नूना माजरा स्थित अभिनंदन समारोह स्थल तक लेकर आए। अभिनंदन समारोह में हरियाणा केसरी खिताब विजेता सुमित राज पहलवान का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया व बुजुर्गों ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
हरियाणा केसरी खिताब विजेता सुमित राज जून ने बताया कि 31 मार्च को हिसार के उगलान गांव में आयोजित प्रतियोगिता में सुपर वेट वर्ग में उनका मुकाबला नवनीत पहलवान मेहर सिंह अखाड़ा रोहतक के साथ हुआ था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज करते हुए हरियाणा केसरी का खिताब जीता है। अभिनंदन समारोह में खेल प्रेमियों ने सुमित जून को खिताब जीतने की बधाई दी और कहा कि आजकल खेलों के क्षेत्र में भी उज्जवल भविष्य है क्योंकि विभिन्न सरकार खिलाडिय़ों को पदक अनुसार सरकारी नौकरियां व मान सम्मान देने का काम कर रही है। सुमित राज दिल्ली के सतपाल अखाड़ा क्षत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे है। इस अवसर पर खेल प्रेमियों व मौजूद ग्रामवासियों को सुमित राज जून उर्फ सन्नी पहलवान ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भविष्य में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिताओं में वह इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा प्रयास करेंगे। टिकरी बॉर्डर से खुली जीप में गांव तक पहुंचने पर सुमित राज पहलवान का खेल प्रेमियों ने जगह जगह फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में कोच हवा सिंह छंगा, कृष्ण ब्रहमचारी, कृष्ण जाखौदा, कुक्कड़ पहलवान मांडोठी, देवेंद्र उर्फ काला पहलवान, श्रीचन्द मान, प्रधान मंजीत जून, इनेलो नेता नरेश जून, सतबीर जून, पूर्व सरंपच वीरेंद्र कौशिक, पूव सरपंच राजकुमार जून, पूर्व सरपंच सुरेंद्र जून, रामेहर जून, चौधरी सुल्तान सिंह, मास्टर जयभगवान सहित काफी संख्या में खेल प्रेमियों व ग्रामवासियों ने सुमित राज जून पहलवान का स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
फोटो :- हरियाणा केसरी खिताब विजेता सुमित राज जून को खुली जीप में गांव लेकर जाते हुए खेल प्रेमी व ग्रामवासी।
