बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
हाई स्कूल बहादुरगढ़ मैं 11वीं कक्षा के कुछ छात्रों को फेल कर दिया गया तथा माता पिता ने जब प्रधानाचार्य जी से मिलकर अपने बच्चों के फेल होने पर उत्तर पुस्तिका की रिचेकिंग के लिए प्रार्थना की तो उन्होंने साफ मना कर दिया तथा छात्रों को अपने ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया| दुखी छात्रों ने छात्र संगठन इनसो से मदद ली। जब इनसो के हलकाध्यक्ष जयंत वशिष्ठ ने प्रधानाचार्य से टेलीफोन पर बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया तथा जब प्रधानाचार्य महोदय के ऑफिस में पहुंचे तो स्कूल की प्राइवेसी का हवाला देकर उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए साफ मना कर दिया गया लेकिन उसी वक्त अन्य अध्यापक ने आकर आश्वासन दिलाया की छात्रों की उत्तर पुस्तिका दिखा दी जाएगी लेकिन उसके लिए फीस ली जाएगी ऐसे में सवाल यह उठता है जो किसान कमेरे और मजदूर वर्ग के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए मुश्किल से पाई पाई जुटाते हैं वह अपने ही उत्तर पुस्तिका की दोबारा चेकिंग के लिए फीस कैसे जुटा पाएंगे| इस मौके पर राजेश अनिल पंकज रोहित अक्षय ललित सन्नी केतन अंकित विकास कपिल आकाश केशव अमन आदि मौजूद रहे।
