बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
ई-पंचायत प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठे सरपंचों व ग्राम सचिवों को आज पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने अपना समर्थन दिया। धरना स्थल पर जाकर पूर्व विधायक नफे सिंह राठी ने ग्राम सरपंचों व सचिवों को आश्वस्त किया कि वे उनके हर कदम पर साथ है। विशेषकर ई-पंचायत प्रणाली जो सरकार ने लागू की है वो किसी भी मायने में उचित नहीं है। यदि सरकार को यह प्रणाली लागू ही करनी थी तो पहले सरपंचों को सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए थे। राठी ने कहा कि सरकार ने पढी लिखी पंचायत तो बना दी लेकिन उन्हें कोई भी ठोस सुविधा व संसाधन नहीं दिए। सरपंचों को अब सभी काम ऑनलाइन करने होंगे। लेकिन ना तो उनके पास कंप्यूटर है और ना ही गांव में कोई सरकार की ओर से इंटरनेट सेवा ही शुरु की गई है। आज बहादुरगढ समेत पूरे प्रदेश में सरपंच ई-पंचायत प्रणाली के विरोध में धरने दे रहे है लेकिन सरकार की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। जो सरासर अन्याय है। इस अवसर पर ईश्वर छिल्लर, पार्षद पुत्र सोनू हुड्डा, पार्षद पति कपूर राठी, तेजा सहरावत, रवि खत्री, दिनेश राठी, मास्टर रमेश देशवाल, जोगेंद्र जून, सूरजमल दलाल, विपिन टाक, धर्मपाल दहिया, टीटू खत्री, करण सिंह दलाल, प्रवीण राणा,