बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
नई दिल्ली में 14 वें राष्ट्रीय मीडिया महोत्सव प्रिज्म में बी एल एस तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान की पत्रकारिता विभाग की अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी गुलिया ने फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया है। | शिवानी ने अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से अर्थ थीम को एक नई परिभाषा देने की कोशिश की और दिल्ली एनसीआर के तमाम संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया | प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मीडिया जगत की कई नामचीन हस्तियों के साथ विदेश के दूतावासों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया |
गौरतलब है कि यह प्रिज्म फेस्टिवल बीते कई वर्षो से आयोजित हो रहा है जिसमें दिल्ली और एन सी आर के पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राएं हर वर्ष प्रतिभाग करते हैं | | बी एल एस संस्थान के छात्र छात्राओं ने इस बार भी महोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाया |
बी एल एस कालेज के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक हर्षवर्धन पाण्डे ने बताया कि इस मीडिया फेस्ट में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि बी एल एस कालेज के पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राए राष्ट्रीय स्तर की फोटोग्राफी स्पर्द्धाओं में अपना जौहर दिखा चुके हैं | शिवानी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फोटोग्राफी का बेहद शौक रहा है। शिवानी गुलिया ने कहा यह सम्मान पाना कई मायनों में खास है और यह कहते हुए बहुत खुशी है कि इसे प्राप्त करके उन्हें कालेज का गौरव बढ़ाने का मौका मिला | सहायक प्रोफ़ेसर डॉ रजनी राठी ने शिवानी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है | संस्थान के निदेशक डॉ नरेन्दर शर्मा ने शिवानी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ शर्मा ने ख़ुशी जताते हुए पत्रकारिता विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है |
