बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ में अप्रैल कूल दिवस मनाया गया जिसमें पूर्वांचल परिवार हरियाणा एवं डॉक्टर संजय आर्थो स्पेशल हस्पताल द्वारा सांझा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर छोटूराम नगर में बी. एस. मेमोरियल स्कूल में लगाया गया । जिसमे समाज में सभी वर्गों के लोगो बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना एवं अपने परिजनों का स्वास्थ्य निरीक्षण करवाया । कार्यक्रम में पूर्वांचल परिवार हरियाणा की पूरी टीम सहयोग में लगी जिसमें विशेष तौर पर संगठन के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा, कार्यकारी सयोंजक अनिल यादुवंशी, सह संयोजक अशोक सिंह, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव, मणि गुप्ता, कृष्णकांत , भगवती प्रधान , सतेन्द्र सिंह , उपाध्याय , इब्राहिम खान, साहिब खान जी, सुरेन्द्र शर्मा जी, धीरज जी, अजय जी, डॉक्टर संजय जी, डॉक्टर प्रमोद जी, एवं स्कूल संचालक मोहित , उनके पिता जी एवं सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता और छेत्र के लोग उपस्थित रहे।