बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांखोल गांव में संघर्षशील जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।सबसे पहले गांव में ही स्थित आँगनवाड़ी केंद्र पर सफाई कार्य किया गया।जिसमें आँगनवाड़ी वर्कर और गर्वित वालंटियर निशा जी ने भी अपना योगदान दिया
उसके बाद गांव में घर घर जाकर सफाई और पॉलिथीन का प्रयोग न करने के बारे में लोगो को जागरूक किया गया।ग्रामवासियो को बताया गया कि अपने आस पास सफाई का विशेष ध्यान रखे।बच्चो को प्रेरित करें कि छिलके इत्यादि यहा वहा न फेंके।घरो में कूड़ेदान का प्रयोग करें।साथ ही गांव में होने वाले विकास कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग ले
इसके बाद समिति सदस्यों के द्वारा गांव में जितने भी लोग दिल्ली नगर परिषद में कार्य करते है,उनके साथ मीटिंग की गई।इसका मकसद गांव में आने वाले समय मे डेंगू,चिकनगुनिया व मलेरिया जैसे बिमारिओ को रोकना होगा।पिछले वर्ष गांव में इसके चलते मौत हो गयी थी।इसी कारण समिति ने अबकी बार गांव में एक भी केस न आने पाए इसके लिए चर्चा की व आगे की रणनीति बनाई।अब आने वाले रविवार से गांव में दवाई का छिड़काव,घर घर जाकर जागरूकता और गांव में बैनर लगाए जाएंगे।
सभी ग्रामवासियों से इस कार्य मे सहयोग की अपेक्षा भी की गई।गांव में सभी की भागीदारी होने पर ही किसी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
समिति के द्वारा गांव में अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर विशेषकर क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन बहादुरगढ़ के साथ मिलकर अप्रैल कूल भी मनाया।
जिसमे सभी सदस्यों को न केवल अच्छा लगा बल्कि समय समय पर ऐसे कार्यो के लिए प्रेरित भी किया।