बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
एजिलो फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे महिला उत्थान कार्यो के लिए “She the Change” के अंतर्गत विजय मुदगल , अध्यक्ष एजिलो फाउंडेशन को मानव रतन अवार्ड – 2018 से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन मेडिसिन बाबा ट्रस्ट के 10 वर्ष पूरे होने पर लोधी रोड स्थित, इस्लामिक सेंटर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी अग्निवेश, जरनैल सिंह , MLA, तिलक नगर व गोल्ड मेडलिस्ट अमित धंक्कड़ उपस्थित हुए ।
सम्मान समारोह में भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे समाज सेवको को मानव रतन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मानव रतन अवार्ड से विजय मुदगल, रवि कालरा , अशोक मुन्ने , विजयलक्ष्मी शर्मा , आयुषी दत्ता व अन्य सामाजिक संस्थाओ भगवान महावीर ट्रस्ट, सत्य साई ट्रस्ट व अन्य को सम्मानित किया गया।
अंत मे कार्यक्रम आयोजक मेडिसिन बाबा ने सभी अतिथियों को उनके उज्जवल भविष्य , साधुवाद व उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया ।