बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सांसद राजकुमार सैनी आने वाली 1 अप्रैल को बहादुरगढ़ पहुँच रहे है l यह जानकारी देते हुए पार्षद जसबीर सैनी ने बताया की सांसद राजकुमार सैनी रोहिल्ला समाज के कार्यकर्म लाइनपार में शिरकत करने के साथ -साथ और कई कार्यकर्मो में हिस्सा लेंगे l इसलिए पार्षद जसबीर सैनी ने सभी युवाओ को कमर कसने के लिए कहा l सैनी ने कहा की सांसद राजकुमार सैनी का बहादुरगढ़ आगमन पर जोरदार स्वागत किया जायेगा l आज प्रदेश में गुंडागर्दी ,तानाशाही के खिलाफ सिर्फ एक ही आदमी ने आवाज उठाई है l इसलिए आदर्श समाज एकझुट होकर सांसद के साथ खड़ा है l पार्षद जसबीर सैनी ने सभी सांसद राजकुमार सैनी के समर्थको से अपील करते हुए कहा की खुलकर सांसद जी का साथ दे l लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है l बिना किसी दबाव के खुले मन से साथ दे,तभी सही मायनो में हम प्रदेश को खुशहाल बना सकते है l इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सांसद राजकुमार सैनी का सहयोग करे l
