बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के रेलवे रोड स्थित आदर्श हाई स्कूल में जीवन ज्योति अस्पताल, फोगसी ब्रैस्ट कमेटी तथा आई एम ए बहादुरगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में”महिला स्वास्थ्य परिचर्चा” कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन स्कूल प्रिंसिपल कुसुम चुघ की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र दहिया ने बताया कि स्वास्थ्य परिचर्चा में जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक डॉक्टर ज्योति मलिक ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ज्योति मलिक ने स्कूल की अध्यापिकाओं को स्तन कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसके लक्षण, कारण एवं निवारण के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने परिचर्चा में पुछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर शंका का समाधान किया। मंच संचालन इक एहसास–समाज सेवी संस्था के राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र दहिया ने किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक इन्द्र नाथ चुघ उपप्रधानाचार्य रोहित चुघ, शिक्षाविद सुशीला सांगवान, जीवन ज्योति अस्पताल से सीमा सहगल सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
