बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
जटवाड़ा मोहल्ला 8 बिस्वा के तीन शक्ति मंदिर में जन सुधारक सभा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में श्री राधेश्याम शास्त्री के द्वारा श्री कृष्ण जन्म के विवरण की मनोरम झांकी के साथ प्रस्तुति की गई । बड़े ही सुव्यवस्थित तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भागवत के इस आयोजन में डॉ नीना सतपाल राठी ने महिलाओं से मुखातिब होते हुए कहां की आज समाज में कोई भी धार्मिक आयोजन हो तो समाज के ज्वलंत मुद्दों चर्चा और विचार विमर्श आवश्यक है ताकि लोगों में जागरूकता फैले और निवारण के नए रास्ते निकले जो आज समाज में बहुत आवश्यक है। आज समाज में लोगों का एक दूसरे से जुड़ाव कम होने की वजह से समस्याएं बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इसके लिए हेल्थी डिस्कशन एक अच्छी पहल है। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय महलाएं भाव विभोर हो उठे और श्रीकृष्ण भगवानों के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
मंदिर निर्माण के लिए जन सुधारक सभा तीन शक्ति मंदिर के उद्धार के लिए आयोजनकर्ताओं ने 3 शक्ति मंदिर उद्धार के लिए दीवार और फर्श की टायल और पत्थर की डिमांड रखी। डॉ. नीना सतपाल राठी ने आयोजनकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग तुरंत पूरी करवा दी जाएगी।