बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
उपमंडल के गांव सोहटी में ब्रह्मलीन सतगुरु श्री मस्त नाथ जी के 12 वे निर्वाण दिवस के उपलक्ष में बजरंग मंडल दल के तत्वधान में जे जे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस जीवन ज्योति हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से अस्पताल के डायरेक्टर श्री दीपक खट्टर व डॉक्टर ज्योति मलिक ने शिरकत की। शिविर में मुख्य रुप से महिला रोगों की जांच आईवीएफ परामर्श, हड्डियों की जांच की गई। शिविर में ज्यादातर मरीज जोड़ों के दर्द के पाए गए जिन्हें कैल्शियम व जोड़ों के दर्द की दवाइयां दी गई। शिविर में ज्यादातर महिलाओं में खून की कमी पाई गई उनको भी उचित दवाइयां व परामर्श दिया गया। इस शिविर में 618 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। अस्पताल की डायरेक्टर व आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉक्टर ज्योति मलिक ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की व जिन महिलाओं को आईवीएफ की जरूरत है उनको उसके बारे में उचित रुप से बताया और समझाया इस अवसर पर डॉ राकेश मिश्रा डॉक्टर कांता शर्मा सीमा सहगल आशीष भारद्वाज व अन्य स्टाफ सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।
