बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
दुल्हेड़ा की बड़ी चौपाल में आयुर्वेदिक होम्योपैथिक व योग चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर समाजसेवी मोनू देशवाल ने किया था। शिविर में एड़ी,जोड़ों, सिर व कन्धों के दर्द, पेट,नेत्र, त्वक विकार, कर्ण रोग रोगों की जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी व दीपक देशवाल ने शिरकत की। शिविर में डा. दलबीर सिंह राठी, डा. सुमन देशवाल, डा. रमेश चंद, डा. बबीता, डा. पवन की टीम ने लोगों की जांच की नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की। शिविर में मौजूद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य को नजर अंदाज करते है, जिसके चलते छोटी-छोटी परेशानी बाद में बड़ी बीमारी बन जाती है। समय रहते इन परेशानियों का पता लग जाए तो शरीर को निरोग रखा जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के चिकित्सा शिविर लगाए जाते है।
शिविर में किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहा कि आज के बदलते वातावरण मे खान-पान से लोगों का शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। इसलिए समय-समय पर हमें अपने शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए ताकि समय पर बीमारी का पता लग सके और समय पर उस बीमारी का ईलाज किया जा सके। आयोजक मोनू देशवाल ने बताया कि बाबा हरिदास व बाबा आशानंद के आशीर्वाद से इस शिविर का आयोजन किसा गया था। शिविर में 250 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाकर चिकित्सा लाभ उठाया। शिविर में समाजसेवी जयकिशन देशवाल, ललीत, हवासिंह दीपक जयप्रकाश कुकड़ आदि ने भी नि:शुल्क शिविर के आयोजन पर डाक्टरों व शिविर आयोजक मोनू देशवाल की सराहना की।