बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा शहर के बालोर रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव का बलिदान दिवस मनाया गया। ब्रिगेड के सदस्यों ने पार्क में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू, शहीद सुखदेव जिन्दाबाद के गगनीभेदी जयकारें लगाकर शहीदों को पुण्यतिथि पर नमन किया। शहीदों को नमन करते हुए बिग्रेड के अध्यक्ष संजीव मलिक ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव से अंग्रेजी सरकार इस कदर घबराई हुई कि उन्होंने इन तीनों वीरों को तय दिन से एक दिन पहले फांसी दे दी थी। भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव द्वारा आजादी केआंदोलन में दिए गए योगदान की चलते देश को आजादी मिली। देश की जनता व आने वाली पीढिय़ां सदा इन महान वीर शहीदों की ऋणी रहेगी जिनकी शहादत की वजह हमें आजाद भारत मिला हुआ है। बिग्रेड के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि आज युवाओं को शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत है ताकि युवा देश को शहीदों के सपनोंं का भारत बना सके। बिग्रेड सदस्यों ने शहीदों की याद में शहीद स्मारक व शहीदों को शहीद का दर्जा नही मिलने पर भी नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इन दोनों मांगों को पूरा करने की मांग की। इस अवसर पर रमेश राठी, सोमबीर रामकंवार दलाल, रामनिवास जेई,विरेंद्र आर्य, सुशील राठी, विरेंद्र कौशिक,भूपेंद्र दलाल, प्रदीप गुप्ता, मोनू राठी, रितेश छिकारा, विक्की दलाल, हरदीप, जसबीर, सतीश शर्मा,रमन शर्मा, अमित पंडित, राजेश खत्री, विनोद कुमार, धर्मेंद्र यादव,सिद्वार्थ, हरिप्रकाश, मनमोहन, शंकर शर्मा, संजय राठी, सहित अनेक सदस्यों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को बलिदान दिवस पर नमन किया व उनके दिखलाए गए देश भक्ति के मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
फोटो कैप्शन- बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को नमन कर शहीदों के जयकारें लगाते हुए ब्रिगेड के सदस्य।
