बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नियति लाइफ सेवर सोसायटी द्वारा दीनबंधु सर छोटूराम धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 85 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य सुभाष गुप्ता, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बीके गोयल, एसडीएम जगनिवास, हयूमन राइट्स एक्टिविस्ट अर्पिता बंसल, रोहतक लायंस क्लब के प्रेजीडेंट अनिल अग्रवाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। कैम्प में रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने रक्त का संचय किया।
सुभाष गुप्ता ने कहा कि पहले रक्तदान करने से लोग डरते थे, लेकिन अब युवाआंे में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह रहता है। उन्होंने बताया कि ये युवाओं के उत्साह का ही नतीजा है कि ब्लड डोनेशन में हरियाणा आगे बढ़ गया है। न केवल हरियाणा के अस्पतालों बल्कि पड़ोसी राज्यों दिल्ली, यूपी, राजस्थान और पंजाब के अस्पतालों में भी हमारे युवाओं का रक्तद लोगों की जिंदगी बचाता है। उन्होंने कहा कि रोहतक, झज्जर और सिरसा इस मामले में सबसे आगे हैं।
एसडीएम ने कहा कि बहादुरगढ़ में लगातार रक्तदान कैम्प लग रहे हैं। हाल ही में झज्जर जिले को राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सौलंकी ने सम्मानित भी किया है। वहीं सामाजिक कार्यांे में अव्वल रहने पर डीसी सोनल गोयल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मान दिया है।
बीके गोयल ने कहा कि रक्तदान करने से जहां मन को आत्मिक खुशी मिलती है वहीं हमारे द्वारा दान किए रक्त से किसी अंजान व्यक्ति का जीवन बचाने का पुण्य भी हमें मिलता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान जरूर करना चाहिए।
इस मौके पर नियति संस्था के पदाधिकारी नवीन मल्होत्रा, प्रवीण गर्ग, छोटूराम धर्मशाला के प्रधान सज्जन सिंह दलाल, वीपी ढुल, रमेश राठी, प्रदीप लडरावण, पार्षद जसबीर सैनी, आइएन चुघ, सतेंद्र दहिया, सन्नी मलिक, जयंत वशिष्ठ, ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मनोज मान, मुकेश पांचाल, सिकंदर, संदीप पाराशर, जगदीश कुमार, किशोरीलाल गुप्ता, नरेश कौशिक, एआइपीआरओ दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।