बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने, समाज में जागरूकता लाने व आम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनकी सशक्त आवाज बनने वाली प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव एवं एडवोकेट डा. नीना सतपाल राठी को दिल्ली में महिला सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। पूरे हरियाणा से उनके समेत 3 महिलाओं को यह सम्मान मिला है जो कि गौरव की बात है।
सामाजिक संस्थाओं जिनमें एजीलो फाउंडेशन, हैल्थी यूनिवर्स फाउंडेशन, उम्मीद व राजनीति की पाठशाला जैसे संगठनों की ओर से यह कार्यक्रम हुआ। इसमें समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ नेता संजय जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। बहादुरगढ़ से वार्ड 30 से पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री डॉ. नीना सतपाल राठी के अलावा सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करने वाली बहादुरगढ़ की बेटी एडवोकेट नेहा मलिक व एक अन्य संस्था से जुड़ी महिला को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ. नीना सतपाल राठी ने कहा कि इस सम्मान समारोह में देश के कोने-कोने से वे महिलाएं आई हुए थे जिन्होंने शिक्षा, चिकित्सा, समाज उत्थान, नारी उत्थान के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया हुआ है उन्हें उक्त सामाजिक संगठनों की ओर से सम्मानित किया गया। राजनीति व अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवाज उठा रही डॉ. नीना सतपाल राठी ने कहा कि बेटियों व महिलाओं के प्रति समाज को अपनी सोच बदलनी होगी। उनके अधिकारों को दिलाने के लिए उनका पूरा सहयोग करना होगा। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे हर क्षेत्र में आगे आएं ताकि वे अपने अधिकारों को पा सके और स्वचंछ तरीके से कार्य भी कर सके। डॉ. नीना ने कहा कि राजनीति में भी जब तक महिलाओं की भूमिका नहीं बढ़ेगी तब तक महिला अपराधों में भी कमी नहीं आएगी। महिलाओं को उनका पूरा हक मिले इसको लेकर विधानसभा व लोकसभा में उनकी उचित भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। महिला सम्मान समारोह में समाज के ज्वलंत मुद्दों को छात्रों द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट प्रस्तुति के साथ एक संदेश दिया गया। एक नाटक मंचन में नारी से संबंधित सभी मुद्दों को जिसमें शिक्षा है और नारी से संबंधित जो समस्याएं हैं महिलाओं को सशक्त करने का हर संभव प्रयास बड़े ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया। बेटियों द्वारा कथक का मनमोहक नृत्य और योगा प्रस्तुति अपने आप में अनूठी थी। प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव एवं एडवोकेट डा. नीना सतपाल राठी ने सम्मान समारोह में शामिल होने पर सभी संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकरात्मक जागरूकता फैलाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। लोगों को इससे चिंतन करने का अवसर मिलता है की
समाज की समस्याओं की मूल जड़ क्या है और इसके समाधान के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। बेटियों के लिए हमारी सोच बदले सोच से व्यवहार बदलेगा और व्यवहार से समाज। आज बेटियों ने अपने आपको हर क्षेत्र में साबित करके दिखाया है वे किसी से कम नहीं है। डा. नीना ने
बच्चियों के साथ होने वाले दुराचार को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा लाए फांसी के सजा के प्रावधान का स्वागत किया है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा ध्यान दिए जाने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे
तो पूरे प्रदेश में बेटियां व महिलाएं सुरक्षित थी। लेकिन आज उनके साथ आपराधिक वारदातें दिनोंदिन बढ़ रही है जिससे महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
–फोटो कैप्शन: महिलाओं की सशक्त आवाज बन रही डॉ. नीना सतपाल राठी को सम्मानित करते आयोजक।