बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के ब्रह्मशक्ति संजीवनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने मुढ़ेला कलां रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीदों की याद में मुढ़ेला कलां के शिव मंदिर मेेंं फ्री हैल्थ चैकअप व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के कुलदीप खर्ब, देव खर्ब, राहुल सिवाल, बलजीत सिंह,ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कैंप में ब्रह्मशक्ति संजीवनी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अनुभवी डाक्टरों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच कैंप में शुगर व ब्लड प्रेशर के मरीज मिले। बच्चों में बुखार, खांसी व बुखार, कमजोरी के लक्षण मिले। कैंप में जांच के दौरान हड्डियों में दर्द रहने, आखों से पानी रिसने, आखों में जलन होना, सांस फुलने की बीमारी के मरीज पाए गए। कैंप में महिलाओं को खुन बढ़ाने व कैल्श्यिम की दवाईयां दी गई तथा उन्हें उचित खानपान के बारे में बताया गया। सभी मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयां व परामर्श दिया गया।
मुढ़ेला कलां रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के कुलदीप खर्ब, देव खर्ब, राहुल सिवाल, बलजीत सिंह ने कैंप में आए डाक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नि:शुल्क कैंप में लोगों की जांच सेवा करके वह पुन्य का कार्य कर रहे है। कैंप में बीपी, ईसीजी व शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल मैनेजर विक्की शर्मा ने बताया कि हैल्थ चैकअप कैंप में 500 लोगों ने जांच कराकर लाभ उठाया तथा 145 लोगों ने रक्तदान करके मानवता की भलाई का काम किया। एसोसिएशन के कुलदीप खर्ब, देव खर्ब, राहुल सिवाल, बलजीत सिंह ने कैंप में रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर रक्तदान करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के डॉ मंगल सिंह, ब्लड बैंक मैनेजर ज्योति, ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के मैनेजर विक्की शर्मा अन्य स्टाफ व मुढ़ेला कलां रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।