बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है। यह बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून के सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने वार्ड 31 में समस्त युवा टीम की तरफ से कराए गए भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचने पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सिकन्दर व युवा टीम के सदस्यों ने सचिव सुरेंद्र छिल्लर का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव सुरेंद्र छिल्लर ने कहा भंडारा कार्यक्रमों में सभी छत्तीस बिरादरी के लोग एक साथ एक स्थान पर बैठकर सामुहिक तौर पर प्रसाद ग्रहण करते है इससे समाज में आपसी भाईचारे, सदभाव व एकता को बढ़ावा मिलता है। सुरेंद्र छिल्लर ने युवा टीम के सभी सदस्यों को भंडारे का आयोजन करने पर बधाई भी दी। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
*फोटो कैप्शन:-स्मृति चिह्न भेंट कर सचिव सुरेंद्र छिल्लर को सम्मानित करते हुए युवा टीम के सदस्य*