बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
रूरल एंड अर्बन डेवलोपमेन्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित बहादुर गढ़ क्रिकेट लीग का मैच कॉस्मोपॉलिटन क्रिकेट ग्राउंड में शाइनिंग स्टार अकादमी व बी जी कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के बीच हुआ ।मुख्य अतिथि देवेंद्र विज ने खिलाड़ियों का परिचय के साथ टॉस करवा कर मैच शुरू करवाया ।
सुभाष बॉस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये शाइनिंग स्टार अकादमी 18 ओवर में 121 रन बना कर आउट हो गई । सन्दीप न 2 चोक्को की सहायता से 20 व कप्तान सुभाष ने 2 चोक्को की सहायता से 21 रन बनाये। सबसे खास बात है कि बी जी कोल्ट्स मे सभी खिलाडी 50 वर्ष के ऊपर के थे। 35 वर्ष बाद ग्राउंड में उतरे भारत भूषण वर्मा ने अपनी पहली बॉल पर विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया । उन्होंने 4 ओवर में शानदार 4 विकेट लिये। मोहिंद्र आइसवाल ने 3 विकेट, मनोज मास्टर ने 2 विकेट व सुरेन्द्र दलाल ने एक विकेट लिया।
बी जी कोल्ट्स लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी शुरुआत से विकेट गिरते रहे । एक छोर पर कप्तान महेंद्र आइसवाल ने शानदार 6 चोक्को की सहायता से 41 रन बनाकर नॉट आउट रहे । दूसरी तरफ 18 ओवर 3 बॉल में 81 रन पर आल आउट हो गई । शाइनिंग स्टार की शानदार गेंदबाजी रही ।रामकुमार
ने 4 ओवर में 4 विकेट , सुभाष ने 3 विकेट, सन्दीप ने व अमरदीप ने एक एक विकेट लिया । शाइनिंग स्टार क्रिकेट अकादमी ने चौथा क्रिकेट लीग मैच 40 रन से जीत कर अपने पुल में टॉप पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया।
