बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
झज्जर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष रूप से एक मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध करवाई गई है । (FIR) फर्स्ट इमीडियेट रिस्पांस के नाम से उपलब्ध यह मोबाइल एप्लीकेशन हर जगह बिना इंटरनेट के भी कार्य करेगी । पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री बलजीत सिंह संधू के दिशा निर्देशानुसार यह मोबाइल एप्लीकेशन एसएसपी बी सतीश बालन द्वारा झज्जर जिला में आमजन के लिए उपलब्ध कराई गई है । एसएसपी बी सतीश बालन ने बताया कि महिला सुरक्षा एक बुनियादी अधिकार है । शहरी क्षेत्रों और गांवों में रहने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए निजी सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यह मोबाइल एप्लीकेशन बनाई गई है । महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी हैं। महिलाओं की बढ़ती भूमिका के बीच उन्हें कभी कभी सुरक्षा की चिंता भी रहती है। यही वजह है कि इसी चिंता के निवारण के लिए एक ऐसा एप उपलब्ध कराया गया है जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए सहायक होगा। इसमें महिला को खतरा महसूस होने मोबाइल फोन पर “हैल्प” बटन को दबाना होगा । बटन दबाते ही महिला को कुछ ही देर में उसके पास मदद के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि फर्स्ट इमीडियेट रिस्पांस एक ऐसी सुरक्षा एप्लीकेशन है जिसे मोबाइल फोन पर डाउनलोड करना होगा। इसमें एक हेल्प बटन होगा, जिसे दबाने पर फोन खुद ही उस पीड़ित लड़की/महिला की लोकेशन जहां वह उस समय मौजूद है, उसके नाम और फोन नंबर को पुलिस कंट्रोल रूम निकटतम पीसीआर गाड़ी और पुलिस स्टेशन को भेज देगा। इसे देखकर निकटतम पुलिस की टीम तुरंत एक्शन करते हुए समय रहते मुसीबत में फंसी महिला के पास पहुंच जाएगी । विशेष तौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विकसित की गई यह एप उन्हें संकट या आपात स्थिति में मदद करेगी। यह एप उपयोग करने में आसान है और इससे पुलिस को तुरंत सूचना मिलेगी। यह एप्लीकेशन बिना इंटरनेट के भी हर जगह सुचारू रूप से कार्य करेगी । जिन महिलाओं के पास स्मार्टफोन नहीं है, वे हेल्पलाइन नंबर 1091 या 100 का प्रयोग कर सकती हैं। नंबर डायल करने पर उसकी लोकेशन का पता लगाकर नजदीक के थाने को सूचना मिल जाएगी और पुलिस की टीम तुंरत मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में बदलाव नहीं आएगा तब तक इस तरह के एप भी कारगार साबित नहीं हो सकते हैं । क्योंकि महिलाओं के उत्पीड़न के अधिकतर मामले परिचितों से ही संबंधित होते हैं। सरकारी अभियानों की सार्थकता तभी है जब लोग उनका मर्म जानें। समझना होगा कि नारी सशक्त होगी तभी वह समाज को सशक्त करने में योगदान दे सकेगी ।
एसएसपी बी सतीश बालन ने बताया कि समाज में रहते हुए हमें कभी-कभी एंटी सोशल व क्रिमिनल एलिमेंट्स का सामना करना पड़ता है । तब हमें पुलिस की मदद की जरूरत पड़ती है । ऐसे समय के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन (फर्स्ट इमीडियेट रिस्पांस) की सेवा आमजन के लिए पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई गई है । यह एप्लीकेशन आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में उपलब्ध है । एप्पल तथा एंड्रॉयड किसी भी फोन में प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है । एफआईआर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने पर एक फॉर्म आएगा । जिसमें आपको अपना नाम , फोन नंबर , ईमेल एड्रेस इत्यादि सबमिट करना होगा । जिससे आपका नाम रजिस्टर हो जाएगा । आपका नाम रजिस्टर होते ही आप अपने मोबाइल पर जब एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो एक हेल्प नाम का बटन आएगा । आपात समय पर उस बटन को केवल प्रेस करना है । प्रेस करते ही रिक्वेस्ट सक्सेसफुल लिखा जाएगा । जैसे ही रिक्वेस्ट लिखा आएगा उसका मतलब यही है कि आप द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा आपका नाम , आपका फोन नंबर और आपकी लोकेशन तुरंत फ्लैश हो जाएगी । यह लोकेशन फ्लैश होते ही उस एरिया में नजदीक में उपलब्ध पुलिस टीम को सूचित किया जाएगा । वह पुलिस टीम तुरंत आपके पास पहुंचेगी और आपकी समस्या का तुरंत निवारण किया जाएगा । इस दौरान सूचना पाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन के अन्य कर्मचारी भी उस लोकेशन पर पहुंच जायेंगें । उन्होंने कहा कि समाज में रहते हुए असामाजिक तत्व कहीं ना कहीं किसी ना किसी को समस्या में डालते रहते हैं । ऐसे समय में मदद के लिए पुलिस की तरफ से आमजन के लिए एक आसान सी एप्लीकेशन उपलब्ध है । स्थानीय पुलिस आम जन को आह्वान करती है कि इस एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं । जहां भी जरूरत पड़े आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करें । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लाभान्वित हो सके । स्थानीय पुलिस आम जनता की सेवा व सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।