बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेक्टर-2 स्थित विश्व शांति भवन में महिला दिवस मनाया गयाl कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यालय माउंट आबू से राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी उर्मिला दीदी जी पहुंची, जो पिछले 35 वर्षों से निस्वार्थ व समर्पित रूप से ईश्वरीय सेवाएं दे रही हैl उनके साथ साथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरमैन श्रीमती शीला राठी जी और श्रीमती रीना धर्मपत्नी चेयरमैन श्री परमजीत जी सहित शाइनिंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी की निर्देशिका बहन शैलजा जून जी ,वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ राजवंती जी ,जिला परिषद एवं जिला महासचिव भाजपा सदस्य श्रीमती सीमा दहिया जी, वैश्य आर्य शिक्षा संस्थान महिला महाविद्यालय से डॉ आशा शर्मा जी ,बहादुरगढ़ सीनियर महिला चिकित्सक का बहन डॉक्टर सरोज पुनहाना सहित शहर के भिन्न-भिन्न वार्ड महिला पार्षद ,आस-पास के गांव की महिला सरपंच इस मौके पर शामिल रही lकार्यक्रम में मुख्य वक्ता उर्मिला दीदी जी ने कहा कि एक दशक पहले महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय थी परंतु वर्तमान में नारी हर क्षेत्र में आगे है lवैसे तो वर्षों से ही महिलाओं की अहम भूमिका रही है lपरंतु वर्तमान में महिला की भूमिका और भी बढ़ गई हैl बच्चे की शारीरिक पालना के साथ-साथ श्रेष्ठ संस्कारों की पालना देना अत्यंत आवश्यक है lआज एक मां अपने बच्चे की मालिश करके उसके पांव तो मजबूत कर देती है ,परंतु उन पांव से भविष्य में किस दिशा में चलना है यह भी सिखाना अत्यंत आवश्यक हैl यदि हर मां इस कर्तव्य को पूर्ण रीति निभाती है तो मां एक सच्चा गुरु बन कर श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकती हैl साथ-साथ महिलाओं को स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन करने की प्रतिज्ञा भी कराई गईl कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर नाटक प्रस्तुति भी दी गई lकार्यक्रम में बहादुरगढ़ संस्था प्रभारी बहन अंजलि ,बहन विनीता ,बहन रेनू ,बहन अमृता सहित शहर की सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुईl