बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
विश्व हिंदू परिषद् पूरे भारतवर्ष में मार्च मास में श्री रामजन्मभूमि पर अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के निमित्त इष्ट नाम माला जप के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी श्रृंखला में विहिप की बहादुरगढ़ शाखा ने रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला वीरवार को इष्टनाम माला जप के सामूहिक संकल्प का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.प्रवीण भाई तोगडिय़ा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पहुचने पर डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा का विहिप के स्थानीय पदाधिकारियों एवं विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यकम अध्यक्ष व जेजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज(जीवन ज्योति अस्पताल,बहादुरगढ़) के निदेशक दीपक खट्टर का भी फलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.प्रवीण तोगडिय़ा व कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक खटट्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने बताया कि श्री रामजन्म भूमि मामले की सुनवाई उच्चतम न्यायालय में शीघ्र शुरू होने जा रही है जिसका निर्णय भी जल्द ही आने की उम्मीद है। तोगडिय़ा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्म भुमि पर ही श्री राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने का कि अगर हम श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर नहीं बनवा पाए तो हम अपने गांव व शहरों के मंदिरों को भी नहीं बचा पायेंगे। उन्होंने कहा कि संसद मेें भाजपा का बहुमत है, भाजपा संसद में कानून बनाकर अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण करवाएं। डॉ प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा देश के सभी साधु संत व हिन्दू समाज चाहता है कि सरकार संसद में कानून पास करके अध्योध्या में एक भव्य मंदिर का निर्माण करवाएं। इसके पश्चात भव्य मंदिर निर्माण निमित्त इष्ट नाम माला जप के सामूहिक संकल्प का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विहिप की के स्थानीय पदाधिकारियों ने डॉ.प्रवीण भाई तोगडिय़ा को आश्वासन दिया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु जबभी आवश्यकता होगी तो बहादुरगढ़ से हजारों विहिप के कार्यकर्ता अयोध्या जाकर हर तरह की मदद करने को हरदम तैयार हैं। इस अवसर पर केन्द्रीय मन्त्री कैलाश जी, विहिप के प्रांतमन्त्री प्रदयुमन, विहिप की प्रांत उपाध्यक्ष सुनीता, युगलकृष्ण शास्त्री, जगदीश ऐलावादी, यशपाल गांधी, संजीव शर्मा, राकेश भारद्वाज, समाजसेवी सुशील अग्रवाल, डॉ. ज्योति मलिक, शिक्षाविद् अंजु अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल, पार्षदपति गजानन्द गर्ग, पार्षद मोनिका गर्ग, पार्षदपति सुरेन्द्र चुघ, हरियाणा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी सदस्य नवीनसौलधा सहित विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
