बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
स्व. रणधीर राठी ने अपने जीवन में सदा ही परोपकार व सेवा भावना को मन में धारण करते हुए कार्य किया। अब उनके परिजनों को उनकी परोपकार की सेवा भावना को ओर आगे बढ़ाना चाहिए। यह बात इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी के बड़े भाई रणधीर राठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कही। जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी के आवास पर पहुंचे इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि परोपकार व जन सेवा के मार्ग पर चलना ही स्व. रणधीर राठी को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि स्व. रणधीर राठी आज शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच नही है मगर वह उच्च विचारों के चलते सदा हमारे दिलों में बसे रहेंगे। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला लाईनपार में युवा इनेलो नेता सिद्वार्थ कुमार की माता स्व.सरोज बाला को श्रद्धाजंलि देने के लिए लाईनपार उनके घर पर पहुंचे। इनेलो सुप्रीमो ने लाईनपार में स्व.सरोज बाला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। महाबीर गुलिया इनेलो हलका प्रधान बादली, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष संजय कबलाना,राजबीर परनाला हलकाध्यक्ष, पालम 360 के प्रधान गोरधन सिंह, नरेंद्र देशवाल, नरदेव दहिया, श्रीओम अहलावत, राजेंद्र मलिक,श्याम लाल गुप्ता, सरदार जगजीत सिंह विर्क, पार्षद प्रवीन छिल्लर, श्रीभगवान मुदगिल, राजेंद्र पहलवान, सूबेदार सत्यव्रत कादयान, कृष्ण छिल्लर, सतीश नंबरदार,राजेश तंवर,धर्म कादयान, बलजीत नांदल, राजसिंह राठी, दलजीत दलाल, योगेंद्र्र दलाल, राज सिंह गुलिया, संजय दलाल, किशन प्रधान, रणबीर रेढू, जयबीर रूहिल,पार्षद प्रवीन राठी, संदीप दलाल, संजीव मलिक, रितेश छिकारा सहित अनेक लोगों ने स्व. रणधीर राठी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
फोटो कैप्शन:- इनेलो जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी व परिजनों को सांत्वना देते हुए सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला।
