बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
दयानंदनगर वार्ड 12 में गली नंबर 2 की अप्रोच गली का नारियल तोड़कर छोड़ कर शुभारंभ किया गया । पार्षद प्रतिनिधि समुंदर सहवाग ने वार्ड के बुजुर्ग ईश्वरी प्रसाद आशी वॉल से नारियल तोड़कर गली का शुभारंभ किया। ईश्वरी ने कहा कि हमारी पार्षद लक्ष्मी समुंदर सहवाग द्वारा आज जो मुझे मान सम्मान दिया गया है मेरी 80 साल की उम्र में आज तक मुझे नहीं मिला और मुझे नारियल तोड़कर शुभ अवसर प्राप्त हुआ । इस बात को लेकर हमारी पार्षद व पार्षद पति बधाई के पात्र हैं। हमारे वार्ड में पिछले प्लान भी में भी बिजली शिविर पानी की लाइनें व सड़कों का निर्माण हमारे पार्षद द्वारा करवाया गया और आज भी इस प्लान में भी हमारे वार्ड में बहुत विकास कार्य हुए हैं और आगे भी होंगे हमारे पार्षद बहुत मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। पार्षद लक्ष्मी समन्द्र सहवाग ने बताया कि इस गली के निर्माण कार्य मे 8 लाख 20 हजार रुपए की लागत आएगी। वार्ड में बिना किसी भेदभाव के विकाश कार्य करवाये जा रहे है । वार्डवासियों की मांग पर इस गली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । इस मौके पर वार्ड के गणमान्य व्यक्ति धर्मवीर शास्त्री, पूर्ण चंद सैनी, गंगाराम , सुभाष शर्मा, एसडीओ सुरेश सैनी, सोनु कपूर, सुनील सैनी, रणबीर दलाल राकेश गोयल, रणबीर दहिया, आनंद राठी, बीएस हुड्डा, एन के शर्मा, अमित शर्मा, अनिल शर्मा, राकेश गोयल, राकेश कल्याण, सुंदर इल्हान, रिंकू धनखड़ दयानंद, अजीत छिकारा, कुलबीर छिकारा, देवेंद्र बल्हारा ने पार्षद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की।