बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
शहर के देवीलाल पार्क में योगानिष्ठ हरीश अरोड़ा की योग टीम ने होली का पावन पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सबसे पहले हरीश अरोड़ा ने योग कक्षा में विभिन्न योगा प्रणायाम के बारे में विस्तार से बताया। योग कक्षा के समापन पर योगानिष्ठ हरीश अरोड़ा ने बताया कि वह पिछले 12 वर्ष से देवीलाल पार्क में नि:शुल्क योग कक्षा लगाकर लोगों को बिना किसी स्वार्थ के योग शिक्षा दे रहे हैं। हरीश अरोड़ा ने बताया कि उनके जीवन का लक्ष्य है कि बहादुरगढ़ का प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक नागरिक सुबह उठकर योगा, प्राणायाम करे और रोगों से हमेशा दूर रहे। योग शिक्षक अरोड़ा ने बताया कि जो रोगी लाखों रूपये खर्च करके भी ठीक नहीं हुए वे योग शिविर में आकर ठीक हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह नि:शुल्क योग शिविर देवीलाल पार्क में गर्मियों में प्रतिदिन सुबह 5.15 से 6.30 व सर्दियों में प्रतिदिन 5.45 से 7.00 बजे तक लगाया जाता है। इसके पश्चचात उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर होली खेली। बिना पानी के खेली इस होली में केवल गुलाल का प्रयोग किया गया। होली के पावन अवसर पर सभी होली के गीतों पर जमकर झूमे। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं भी दी। इसके पश्चात सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।
