बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
किसान कांग्रेस के झज्जर जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने दुल्हेड़ा गांव में धुलेंडी के उपलक्ष्य में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने दंगल कमेटी को अपनी नेक कमाई से 21 हजार रूपए का योगदान दिया। दीपक देशवाल का आयोजकों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। आयोजकों ने बताया कि यह दंगल पिछले 30 सालों से होता आ रहा है। दुल्हेड़ा और खेड़का के ग्रामीण दंगल का आयोजन करते हैं। दंगल में 51 हजार रूपए की पहली कुश्ती कृष्ण लांबा सोनीपत बनाम सुनील चोटीवाला के बीच हुई। यह कुश्ती सुनील चोटीवाला ने जीती। दंगल में 35 हजार रूपए की दुसरी कुश्ती सुमित दुल्हेड़ा ने जीती। दंगल में 11 हजार रूपए की चार कुश्तियां हुई। इस प्रतियोगिता का आयोजन दुल्हेड़ा गांव व खेड़का गांव के ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।
इस अवसर जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं को शिक्षा के अलावा खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए, क्योंकि आज खेलों में भी रोजगार के अनेकों अवसर पैदा हो रहे हैं। दीपक देशवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के दौरान हरियाणा में लागू की गई पदक लाओं पद पाओं की नीति के चलते ही जिले के पहलवान अपने कड़े अभ्यास के चलते हर कुश्ती प्रतियोगिताओंं में पदक जीतकर जिले को शिक्षा के साथ साथ खेलों के मामले में भी अव्वल बनाया। दीपक देशवाल ने जिले का नाम कुश्ती के क्षेत्र में रोशन करने वाले पहलवानों को बधाई दी। दीपक देशवाल ने दंगल में मौजूद पहलवानों से कहा कि सभी पहलवान भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करके झज्जर जिले का नाम राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। दंगल में उमेद सिंह देशवाल, संजय प्रधान दुल्हेड़ा, जयकिशन देशवाल, अनिल खेड़का, सुनील, रमेश, नीटू प्रधान खेड़का, पूरण कोच, अस्तल महंत, बदधु, कपूर, सतपाल खेड़का, टहनी, राकू पहलवान सुकर्म सहित अनेक गणमान्यजन व खेल प्रेमी मौजूद रहे।
