बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
बहादुरगढ़ के विवेकानन्द नगर वासी डॉ. चन्द्रपाल पूनिया को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए इंडिया आईडल अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह अवार्ड भारतीय शास्त्रीय संगीत को शिक्षा के माध्यम से देश में प्रचार-प्रसार करने के लिए दिया गया है। प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा इंडिया आइडल अवार्ड समारोह का आयोजन करनाल में किया गया जहां देश के विभिन्न राज्यों की शख्सियतों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विख्यात समाजसेवी श्रवण झांझरिया मुख्य अतिथि व पंडित दीनदयाल के भतीजे विनोद शुक्ला, शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुजीत आजाद, फिल्म अभिनेत्री मोनिका कोहली व रीटा राय ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
डॉ. चन्द्रपाल पूनिया पिछले काफी वर्षो से भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रचार-प्रसार पूरे देश में कर रहे हैं। इसके लिए विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में वर्कशाप, व्याख्यान व कार्यक्रम आदि के माध्यम से बच्चों व युवाओं को इससे रूबरू करवाने के साथ-साथ उन्हें जागरूक कर रहे हैं तथा निःशुल्क शिक्षा दिलवा रहे हैं।
डॉ. चन्द्रपाल पूनिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरू को दिया जिनके संस्कार और मार्गदर्शन की बदौलत वे आज यहां तक पहुंचे हैं। उन्होने बताया कि भारतीय शास्त्रीय संगीत बहुत समृ़द्ध है, परन्तु आज का युवा उसके बारे में नहीं जानता, इसलिए बच्चों व युवाओं के सामने उनका प्रदर्शन जरूरी है ताकि वे इसके बारे में जाने। भारतीय शास्त्रीय संगीत में वो जादू व शक्ति है कि आज विदेशी भी हमारा संगीत अपना रहे हैं।
उन्होंनें बताया कि वे अम्बाला के गांधी मैमोरियल नैशनल कॉलेज में संगीत के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तथा उनका मानना है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा विद्यालय स्तर पर आवश्यक होनी चाहिए। ऐसा होने से बच्चों में संस्कार पैदा होंगें व उनमें सकारात्मक सोच का निर्माण होगा। जिस तरह से आज बच्चों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा, मानसिक अवसाद पैदा हो रहे हैं इन सबसे बचने का शास्त्रीय संगीत सशक्त माध्यम है और इस हेतु वे प्रयासरत हैं।