बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
एंजिलो यूथ क्लब के तत्वावधान में शहर के देवीलाल पार्क में दिनांक 2.3.2018 को सुबह 7 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है । एंजिलो फाऊंडेशन, दिल्ली के अध्यक्ष विजय मुदगल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस होली मिलन समारोह में जल है, तो जीवन है जैसे ज्वंलत मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष विजय मुदगल ने सभी से इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।
