बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने अपने बेटी के जन्म पर दुल्हेड़ा गांव में धूमधाम से लड़को के जन्म की तरह ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन व सामूहिक भोज का आयोजन करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को सार्थक करने का काम किया है। जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहा कि उनके घर में मायरा बेटी के रूप में साक्षात लक्ष्मी का आगमन हुआ है। पुत्री के जन्म लेने से पूरे घर में खुशी का माहौल है। जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहां की लड़कियों व लड़कों में कोई फर्क नहीं होता ,सिर्फ हमारी सोच का फर्क होता है। आज हमारी बेटियां शिक्षा, चिकित्सा, ज्ञान ,विज्ञान सहित हर क्षेत्र में सफलता के परचम लहरा कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है जो की सभी के लिए गर्व की बात है। 360 खाप के प्रधान को चो गोरधन ने आकर मायरा पुत्री को आशीर्वाद दिया
जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहा कि समाज को अब बदलना होगा ।बेटियों को भी बेटों की तरह पूरा मान सम्मान व हक देने का काम करके एक नई पहल की शुरूआत करनी होगी। दीपक देशवाल ने कहा कि साक्षी मलिक ,पी टी उषा ,मैरीकॉम, मानुषी छिल्लर सहित असंख्य बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करके महिलाओं का नाम रोशन कर रही है । जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल ने कहां के बेटियों के बिना समाज अधूरा है। एक बेटी दो कुलों को रोशन व सवारने का काम करती है ,इसलिए इसलिए लड़कियां लड़कों से किसी भी तरह कम नहीं है। समाजसेवी जयकिशन देशवाल ने घर में पोत्री के जन्म पर खुशी मनाते हुए कहा कि कन्या के रूप में उनके घर में खुशियां आई है ,जिसका लड़कों की तरह ढोल-नगाड़ों के साथ कुआं पूजन व सामूहिक भोज का आयोजन करके परिवार में स्वागत किया गया है । लोंगो ने समाजसेवी जयकिशन देशवाल व किसान खेत मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल द्वारा घर में कन्या जन्म पर लड़कों की तरह होने वाले कुआं पूजन सहित सभी रस्मे निभाने व सामूहिक भोज का आयोजन करके समाज को जागरूकता का संदेश देने की जमकर सराहना करते हुए नवजात कन्या को ढेरों आशीर्वाद दिया।इस मोके पर किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्य्क्ष भूपेंदर फौगाट बिजेन्दर माजरा अनंत दहिया प्रदीप लडरावण रजनीश शर्मा डॉक्टर मनीष शर्मा संजय चेयरमैन लाडोत जयंत तंवर काला छुड़ानी अशोक डावला ठेकेदार संजय प्रधान दुल्हेड़ा ललित सहित समाज के अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।