बहादुरगढ़ आज तक, विनोद कुमार
HDFC लाइफ मीनिंग में सेल्स मैनेजर आशीष गोयल ने अपनी बेटी पलक गोयल का दूसरे जन्म दिवस पर अग्रवाल कॉलोनी बहदुरगढ़ में मुनिसिपल पार्क में पेड़ लगाकर मनाया उन्होंने बेटी के जन्मदिवस पर पेड़ पौधे लगाकर समाज में एक अच्छी शुरुआत की है समाज को एक नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया गया है जो आगे आने वाले समय में अच्छा रिजल्ट समाज को देगी इस अवसर पर चंपा,पांडा, ब्लैक फेकरा,कनीर और भी बहुत से पौधे लगाएं उन्होंने बताया जैसे पेड़ बड़े होकर लोगों को फल और छाया देते हैं वैसे ही असल जिंदगी में बेटियां भी बड़े होकर परिवार वालों को सुख और आनंद की अनुभूति देती है आज बेटियों और इन्वायरमेंट को बचाने की बहुत जरूरत है पेड़ और बेटी दोनों जीने का आधार है उनके इस काम की क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन ने बहुत तारीफ की और समाज के दूसरे मौजूद लोगों ने भी बहुत सराहना की और इसको बहुत अच्छा कदम बताया|